ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि पर उमड़े हजारों श्रद्धालूगण

0
IMG-20250119-WA0005

ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि पर उमड़े हजारों श्रद्धालूगण

देश विदेश से आए श्रद्धालूओं ने किया मेडिटेशन

विश्व शांति व मानवीय एकता के रूप में मनाई जा रही पुण्य तिथी

तीन दिन तक चलेगी अखंड साधना

माउंट आबू, 18 जनवरी।

ब्रह्माकुमारी संगठन के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्य तिथी पर संगठन के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पांडव भवन परिसर स्थित बाबा के समाधि स्थल पर शनिवार को देश-विदेश से आए हजारों राजयोगी श्रद्धालूओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर विश्व शांति व मानवीय एकता के लिए विशेष साधना की।

ब्रह्माकुमारी संगठन की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी की देखरेख में हुए साधना के विभिन्न कार्यक्रम अलसुबह दो बजे से ही आरंभ हो गए थे। ब्रह्मा बाबा के समाधिस्थल शांति स्तंभ, बाबा का कमरा, हिस्ट्री हॉल, बाबा की तपस्यास्थली कुटिया, सार्वभौमिक सभागार ओम शान्ति भवन में देश विदेश से आए श्रद्धालूओं की ओर से विश्व शांति व मानवीय एकता के लिए साधना की गई।

संगठन के संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके शशि प्रभा ने कहा कि ब्रह्मा बाबा का हर कर्म कर्मयोगी जीवन की सीख देता रहा। लौकिक-अलौकिक, पारिवारिक व सामाजिक व्यवहार में सहज रूप से संतुलन बनाए रखने की कला बाबा के जीवन से स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती थी।

संगठन की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके सुदेश दीदी ने कहा कि विश्व शान्ति, मानवीय एकता के पुरोधा प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की वसुधैव कुटुम्बकम की निस्वार्थ सेवा वृत्ति के परिणामस्वरूप ही आज विश्व के पांचों खंडों में स्वर्णिम संसार की स्थापना में लाखों की संख्या में ब्रह्माकुमार भाई बहनें दिन रात विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

इन्होंने किए साझा ब्रह्मा बाबा के साथ के अनुभव

संगठन के शिक्षा प्रभाग की उपाध्यक्ष राजयोगिनी बीके शीलू बहन, संगठन के अतिरिक्त सचिव बीके मृत्युंजय, रशिया से आए राजयोग प्रशिक्षक बीके विजय, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूर्या तोमर आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका बीके लीला बहन, बीके ऊषा बहन, बीके डॉ. सविता, बीके नीलू बहन, बीके प्रवीणा बहन, बीके प्रकाश हिमराल, बीके देव भाई समेत बड़ी संख्या में देश विदेश से आए हजारों राजयोगी श्रद्धालूओं ने ब्रह्मा बाबा के समाधिस्थल शांतिस्तंभ पर दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर विश्व शांति की कामना की।

दिन भर हुए ध्यान, योग के कार्यक्रम

विश्वशान्ति, मानवीय एकता, देश की सुख समृद्धि के लिए देश-विदेश से आए राजयोगी श्रद्धालूओं ने अलसुबह से ही प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के समाधि स्थल शान्ति स्तम्भ पर सामुहिक रूप से राजयोग का अभ्यास करते हुए शान्ति के शक्तिशाली प्रकम्पन्न प्रवाहित किए। दिन भर ब्रह्मा बाबा की तपस्यास्थली कुटिया, समाधिस्थल शांतिस्तंभ, मेडिटेशन हाल में राजयोग, ध्यान के कार्यक्रम हुए।

एमटी18एनसीए, बी

माउंट आबू। ब्रह्मा बाबा कि समाधिस्थल शांतिस्तंभ पर ध्यान करते श्रद्वालूगण।

माउंट आबू। ब्रहा बाबा के समाधिस्थल पर उमड़ा श्रद्धालूओं का हजूम।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.