ODI सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की अचानक हुई स्क्वाड में एंट्री!

0
IMG-20250327-WA0009

ODI सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की अचानक हुई स्क्वाड में एंट्री!

 

Pakistan vs New Zealand ODI Series: पाकिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली, जिसमें उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। अब वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जहां उसकी निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी। वनडे सीरीज के लिए टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर प्लेयर्स शामिल हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए स्क्वाड में हारिस रऊफ की वापसी करवाई है। उन्हें अचानक स्क्वाड में जोड़ा गया है।

 

टी20 सीरीज में किया दमदार प्रदर्शन

हारिस रऊफ शुरुआत में पाकिस्तानी टीम के वनडे स्क्वाड से बाहर थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्हें वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह मिली थी। टी20 सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सात विकेट हासिल किए और अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे। इसके बाद उनकी वनडे टीम में एंट्री हो गई है। पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार सेलेक्टर आकिब जावेद ने एक रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज को भी वनडे टीम में शामिल करने का अनुरोध किया है।

 

विदेशी धरती पर करते हैं कमाल

हारिस रऊफ भले ही घर पर वनडे में अच्छा नहीं कर पाए। लेकिन विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को सीरीज 3-0 से जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। उनके पास अनुभव है और लय में होने पर वह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।

 

पाकिस्तान के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

हारिस रऊफ ने पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2020 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 48 वनडे मैचों में कुल 85 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके नाम पर पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 118 विकेट और टेस्ट में एक विकेट दर्ज है।

 

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल:

पहला वनडे – शनिवार 29 मार्च, नेपियर

 

 

दूसरा वनडे – बुधवार 2 अप्रैल, हैमिल्टन

 

 

तीसरा वनडे – शनिवार 5 अप्रैल, माउंट माउंगानुई

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.